कानपुर
ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय महासचिव विवेश कुमार की अध्यक्षता में राजस्थान में लगा रोजगार शिविर
ऑपरेशन विजय रोजगार शिविर के तहत केंद्रीय रेलवे अस्पताल जयपुर हेतु, इंपीरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग में मेडिकल स्टाफ की हुई सीधी भर्ती
ऑपरेशन विजय द्वारा आयोजित रोजगार शिविर की इंपीरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रधानाचार्य हेमंत तिवारी ने की सराहना
संवाददाता संध्या सिंह
कानपुर,अमन यात्रा : गैर राजनैतिक, देशव्यापी अभियान “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा कोविड-19 महाआपदा में बड़ी संख्या में बेरोजगार हुए लोगों को रोजगार दिलाने हेतु देश की हजारों कंपनियों के साथ तालमेल कर “ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा आयोजित सीधी भर्ती रोजगार शिविर के तहत निशुल्क भर्ती करने की प्रक्रिया तैयार की गई।
जिसके तहत पिछले काफी समय से प्रत्येक रविवार को ऑपरेशन-विजय के मंडल कार्यालय पर भर्ती रोजगार शिविर लगाया जा रहा है, जिससे प्रभावित होकर राजस्थान में “केंद्रीय रेलवे हॉस्पिटल जयपुर” में आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से लगने वाले मेडिकल स्टाफ की सीधी भर्ती हेतु कंपनियों ने ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा रोजगार भर्ती शिविर लगाकर स्टाफ भर्ती करवाने का अनुरोध किया, जिस पर ऑपरेशन-विजय के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट वी. के. सिंह की अध्यक्षता में 5 सदस्य टीम कानपुर से राजस्थान पहुंचकर “इंपीरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग” में शिविर लगाकर नर्स एवं अन्य मेडिकल स्टाफ की भर्ती करवाई ऑपरेशन-विजय द्वारा शुरू किए गए सीधी भर्ती रोजगार शिविर की “इंपीरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग” के प्रधानाचार्य हेमंत तिवारी जी ने उच्च शब्दों में सराहना करते हुए “ऑपरेशन- विजय” के इस अभियान को लगातार आगे बढ़ाने पर बल देते हुए हर संभव अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया।ऑपरेशन-विजय की राजस्थान पहुंची टीम में प्रमुख विवेश कुमार (एडवोकेट) राष्ट्रीय महासचिव ऑपरेशन-विजय, प्रखर पाठक (वरिष्ठ पदाधिकारी) ऑपरेशन-विजय, गिरीश चंद यादव (नगर अध्यक्ष कानपुर दक्षिण) कीरत सिंह जुरैल (नगर प्रभारी आगरा) ऑपरेशन-विजय, सतीश चौधरी (वरिष्ठ पदाधिकारी) ऑपरेशन-विजय शामिल हुए।