उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

कर्नाटक में जैन मुनियों की सुरक्षा की मांग एवं क्रूर हत्या पर फांसी देने की सरकार से मांग

सरवन खेड़ा में शिवानी जैन ने एक मुलाकात में बताया कि कर्नाटक में जैन मुनियों की सुरक्षा की मांग एवं क्रूर हत्या पर फांसी देने की सरकार से मांग- शिवानी जैन एडवोकेट। बताते चलें कि आज ऑल ह्यूमंस सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन की डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि इतिहास गवाह है

अमन यात्रा, सरवन खेड़ा, कानपुर देहात। सरवन खेड़ा में शिवानी जैन ने एक मुलाकात में बताया कि कर्नाटक में जैन मुनियों की सुरक्षा की मांग एवं क्रूर हत्या पर फांसी देने की सरकार से मांग- शिवानी जैन एडवोकेट। बताते चलें कि आज ऑल ह्यूमंस सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन की डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि इतिहास गवाह है जैन साधुओं पर पहले भी 7 वी सदी से 17 वी सदी तक बहुत अत्याचार हुए हैं। आजाद भारत में 76 साल के इतिहास में किसी भी धर्म के साधु की इतनी र्नशंस हत्या नहीं की गई होगी, जैसे कि कर्नाटक के चिक्कोडी तालुका के हीरेकोड़ी में जैन दिगंबर आचार्य श्री काम कुमार नंदी जी महाराज की। मां सरस्वती शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष शिवानी जैन एडवोकेट, भारतीय जैन मिलन फाउंडेशन ट्रस्टी इं विपिन कुमार जैन, सुनील जैन, प्रशांत जैन, अध्यक्ष शकुंतला जैन, डॉ राजेंद्र कुमार जैन, ग्लोबल ऑनर यूनिवर्सिटी की निदेशक डॉ कंचन जैन, शार्क फाउंडेशन की तहसील प्रभारी डॉ अंजू लता जैन, इं आकाश जैन, इं राकेश कुमार जैन ने आचार्य श्री राम कुमार नंदी जी महाराज की हत्या की घोर निंदा करते कहा कि हम सभी को मिलकर साधुओं की के सुरक्षा के लिए आवाज उठानी होगी। सभी ने कर्नाटक के माननीय मुख्यमंत्री श्री  सिद्धारमैया जी से मांग की कि उनके हत्यारों को शीघ्रअति शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। हत्या में शामिल चार व्यक्तियों को बताया जाता है। दो की गिरफ्तारी हो चुकी है। इन सभी हत्यारों को फांसी देने की मांग की गई। आचार्य श्री गुणधर नंदी जी महाराज अनशन पर बैठ गए। और उन्होंने अन्न जल ग्रहण करने से इंकार कर दिया। मगर सांसदों, पार्षदों, माननीय मुख्यमंत्री जी, एवं गृहमंत्री अमित शाह जी के अनुरोध पर जब यह कहा गया आप जैसा कहेंगे हम वैसा ही करेंगे। इसलिए कल एक जैन साधुओं की सुरक्षा के विषय पर कैबिनेट की मीटिंग रखी गई है। आचार्य श्री गुणधर नंदी जी महाराज से विनती की और अनशन तोड़करआहार जल ग्रहण करने को कहा। आचार्य श्री मान गए हैं और कल तक का समय दिया है। सभी ने एक स्वर में दिगम्बर संत आचार्य श्री कामकुमार नंदी जी महाराज की क्रूर हत्या पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि हम सभी की सरकार से यह मांग है कि संपूर्ण कर्णाटक में जैन संत के लिए सुरक्षा की व्यवस्था हमेशा के लिए कि जाए जिससे साधु और उनकी साधना सुरक्षित रह सके। जबतक सरकार आचार्य श्री गुणधर नंदी जी महाराज को पत्र के माध्यम से लिखित रूप में यह नहीं कहते कि मुनियों के विहार की और वे जहां पर रहे, उस स्थान पर सुरक्षा की जिम्मेदारी हम लेंगे तबतक आचार्य श्री पानी की एक बूंद भी ग्रहण नहीं करेंगे।शिवानी जैन एडवोकेट डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ नेशनल प्रेस मीडिया

Print Friendly, PDF & Email
Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button