कानपुर देहात में अधिवक्ताओं की भर्ती हेतु साक्षात्कार 19 अप्रैल से होगा प्रारंम्भ
उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात द्वारा संचालित लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल सिस्टम, कानपुर देहात न्यायालय में चीफ, डिप्टी व असिस्टेंट अधिवक्ताओं की एक वर्ष के लिये नियुक्ति की जानी है

कानपुर देहात। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात द्वारा संचालित लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल सिस्टम, कानपुर देहात न्यायालय में चीफ, डिप्टी व असिस्टेंट अधिवक्ताओं की एक वर्ष के लिये नियुक्ति की जानी है। उक्त भर्ती चीफ लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल 01 पद के सापेक्ष 21 आवेदन प्राप्त हुए है, डिप्टी चीफ लीगल ऐड डिफेंस काउंसल- 01 पद में 20 आवेदन प्राप्त हुए है व असिस्टेंस लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल 02 पद हेतु 66 आवेदन प्राप्त हुए है। दिनांक 11.03.2025 को आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। जिसमें आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 11.04.2025 नियत की गयी है। उपरोक्त वर्णित पदों पर भर्ती प्रक्रिया में प्राप्त होने वाले असिस्टेंस लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल के अभ्यर्थीगण (अधिवक्तागण) को साक्षात्कार हेतु दिनांक- 19.04.2025 (क्रम सं० 01-20), दिनांक- 21.04.2025 (क्रम सं० 21-40) दिनांक 22.04.2025 (क्रम सं० 41-66) एवं डिप्टी चीफ लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल के समस्त अभ्यर्थीगण (अधिवक्तागण) को साक्षात्कार हेतु दिनांक- 23.04.2025 तथा चीफ लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल के समस्त अभ्यर्थीगण (अधिवक्तागण) को साक्षात्कार हेतु दिनांक- 24.04.2025 निर्धारित की गयी है। साक्षात्कार अपरान्ह 04 बजे से प्रारंभ होगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.