क्वालिटी एजुकेशन की दिशा में मानवीय प्रबंधन संस्थान और सीएसजेएमयू के मध्य एमओयू
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय और मानवीय प्रबंधन संस्थान क्वालिटी एजुकेशन की दिशा में मिलकर कार्य करेंगे। बुधवार को इस दिशा में बेहतर कार्य करने के उद्देश्य दोनों संस्थानों के मध्य एमओयू साइन किया गया।

कानपुर,अमन यात्रा : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय और मानवीय प्रबंधन संस्थान क्वालिटी एजुकेशन की दिशा में मिलकर कार्य करेंगे। बुधवार को इस दिशा में बेहतर कार्य करने के उद्देश्य दोनों संस्थानों के मध्य एमओयू साइन किया गया।
विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एकेडमिक कक्ष में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने एमओयू साइन करते हुए कहा कि छात्रों के लिए नैतिक मूल्यवर्धन एजुकेशन उनके पाठयक्रम का हिस्सा बने इसी उद्देश्य के तहत यह एमओयू साइन किया गया है। मनप्रस्थ आईटीआई के चेयरमैन प्रो टीएन अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि शैक्षिक संस्थानों के बेहतर समन्वय से समाज के हर वर्ग को लाभ मिलता है। विश्वविद्यालय के साथ बने इस शैक्षिक समन्वय से यंग टैक्निशयन्स को अंग्रेजी भाषा में दक्ष भी किया जा सकेगा। कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी, निदेशक स्कूल ऑफ लैंग्वेजस के निदेशक प्रो संजय स्वर्णकार ,डॉ पतंजलि मिश्रा, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.