गांव की समस्या गांव में समाधान के अंतर्गत ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन
मलासा विकासखंड के अंतर्गत गुढ़ा शेरपुर स्थित पंचायत भवन में शुक्रवार को गांव की समस्या गांव में समाधान के अंतर्गत ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
- एडीओ पंचायत प्रभारी बोस्की शर्मा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर निस्तारण किया।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के अंतर्गत गुढ़ा शेरपुर स्थित पंचायत भवन में शुक्रवार को गांव की समस्या गांव में समाधान के अंतर्गत ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर एडीओ पंचायत प्रभारी बोस्की शर्मा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर निस्तारण किया।इस अवसर पर ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई।शुक्रवार को विकासखंड के गुढ़ा शेरपुर के पंचायत भवन में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने आवास,नाली,खडंजा,शौचालय, पेंशन,किसान सम्मान निधि,गोल्डन कार्ड इत्यादि से संबंधित अपनी अपनी समस्याओं को रखा।
एडीओ पंचायत प्रभारी बोस्की शर्मा ने समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर निस्तारण किया।इस दौरान उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।एडीओ पंचायत प्रभारी ने कहा कि सूबे की योगी सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक शुक्रवार को विकासखंड के दो गांवों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।जिससे गांव में ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जा सके।
उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की। इस मौके पर ग्राम प्रधान वीर सिंह,पंचायत सचिव नम्रता राव, कृषि विभाग से विजय सिंह,आशा,आंगनवाड़ी,पंचायत सहायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।