चार व्यक्तियों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अकबरपुर थाना पुलिस तथा स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर औरैया जनपद के चार व्यक्तियों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध कार्यवाही करके न्यायालय भेजा जायेगा।

अकबरपुर,अमन यात्रा : मंगलवार को पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अकबरपुर थाना पुलिस तथा स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर औरैया जनपद के चार व्यक्तियों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध कार्यवाही करके न्यायालय भेजा जायेगा। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सुनीति तथा अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के कुशल निर्देशन में अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे.
ये भी पढ़े- पंचायत ककरमऊ के ग्राम हरकिशनपुर में सोशल सेक्टर द्वारा कैम्प का हुआ आयोजन
धरपकड़ अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी अकबरपुर के कुशल नेतृत्व में अकबरपुर थाना पुलिस तथा स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से मिलकर औरैया जिले के थाना दिबियापुर के अंतर्गत नंदपुर निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र गया प्रसाद तथा सज्जन सिंह पुत्र गयाप्रसाद नंदकिशोर उर्फ नंदू पुत्र महेंद्र सिंह व निमझना निवासी ब्रजेश कुमार पुत्र मिजाजी लाल को चोरी के माल समेत गिरफ्तार किया सभी के पास से डेरापुर राजपुर अकबरपुर रूरा तथा सिकंदरा थाना क्षेत्रों से की गई चोरियों के माल जेवरात सहित करीब 2 लाख 25 हजार नगदी 01अदद तमंचा 2 जिंदा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त हुई एक ईको मारुति कार तथा 2 मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं सभी के विरुद्ध कार्यवाही करके न्यायालय भेजा जाएगा।