कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

जनपद के ग्राम थनवापुर में आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर 

जनपद मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित विमला देवी लक्ष्मी शंकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थनवापुर में एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व आरोग्य पालीक्लीनिक कानपुर नगर के चिकित्सकों द्वारा किया गया।

Story Highlights
  • विमला देवी लक्ष्मी शंकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम संपन्न 
  • निशुल्क दवायें भी की गई वितरित 
  • 3 अक्टूबर व 3 जनवरी को भी शिविर प्रस्तावित 

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात :  जनपद मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित विमला देवी लक्ष्मी शंकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थनवापुर में एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व आरोग्य पालीक्लीनिक कानपुर नगर के चिकित्सकों द्वारा किया गया।

उल्लेखनीय है कि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉक्टर हरिश्चन्द्र द्विवेदी ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया गया।इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुपम द्विवेदी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त उनके माता पिता तथा अन्य ग्रामीणों की सम्पूर्ण जांच की गई। इस बीच उन्हें स्वस्थ जीवन व्यतीत करने के अनेक सुझाव दिए गए तथा आवश्यक कदम उठाते हुए दवायें भी वितरित की गई। उन्होने बताया कि शिविर की सफलता की देखते हुए प्रबंधन की ओर से दो शिविर आयोजित किए जाने की घोषणा भी की गयी जो क्रम श:3 अक्टूबर और 3 जनवरी 2024 को संपन्न कराए जायेंगे।

इस अवसर पर आरोग्य क्लीनिक की ओर से आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबंधक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के समापन पर डॉक्टर पी के द्विवेदी,डॉक्टर यश मिश्र, डॉक्टर बी पटेल,डॉक्टर आनन्दी शुक्ला,डॉक्टर आर गुप्त, डॉक्टर विश्वकर्मा के प्रति विद्यालय के शिक्षक ध्रुव कांत द्विवेदी,विजय बहादुर, रविंद्र दुबे,प्रवीण दुबे,हिमांशू अवस्थी,कपिल कुमार, आर के तिवारी ने आभार व्यक्त किया गया।

Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button