जनपद में ‘‘अमृत कलश यात्रा‘‘ का हो दिव्य एवं भव्य आयोजन : आलोक सिंह
जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में *‘‘मेरी माटी, मेरा देश‘‘* कार्यक्रम के अन्तर्गत *अमृत कलश यात्रा* के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई।

- जिलाधिकारी ने ‘‘मेरी माटी, मेरा देश‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘अमृत कलश यात्रा‘‘ के आयोजन के सम्बन्ध में की बैठक, दिये निर्देश
अमन यात्रा, कानपुर देहात : जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में *‘‘मेरी माटी, मेरा देश‘‘* कार्यक्रम के अन्तर्गत *अमृत कलश यात्रा* के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अमृत कलश यात्रा के दिव्य, भव्य एवं सफल आयोजन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कलश यात्रा के सम्बन्ध में सम्पूर्ण तैयारियां जैसे कलश को रखने का स्थान, जिन रास्तों से होकर कलश यात्रा गुजरेगी उसका रोड मैप, ट्रैफिक मनेजमेन्ट, सुरक्षा व्यवस्था आदि समय रहते पूर्ण कर ली जाये।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि अमृत कलश यात्रा 11 से 30 सितम्बर के मध्य प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर से मिट्टी या चुटकी भर अक्षत प्राप्त करेंगी। इन कलशों को ग्राम सचिवालय अथवा प्राथमिक विद्यालय पर संगृहित किया जायेगा, तत्पश्चात 01 से 13 अक्टूबर के मध्य जुलूश के रूप में अमृत कलश ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचेंगे, पुनः ब्लाक मुख्यालय से चार स्वयं सेवकों द्वारा अमृत कलश पहले जनपद मुख्यालय, प्रदेश मुख्यालय, अन्त में देश की राजधारी दिल्ली ले जाया जायेगा।

अन्त में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उक्त आयोजन में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये, जिन अधिकारियों को जो दायित्व दिये गये है उसका अनुपालन सुनिश्चित करें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशवनाथ गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला विद्यालय निरीक्षक अचल कुमार मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, डीपीआरओ आदि सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.