जिला कारागार में किया गया औचक निरीक्षण
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार में लालचन्द्र गुप्ता, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशानुसार श्रीमती संगीता, सचिव- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के द्वारा जिला कारागार, कानपुर देहात में आैचक निरीक्षण किय गया।

कानपुर देहात,अमन यात्रा। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार में लालचन्द्र गुप्ता, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशानुसार श्रीमती संगीता, सचिव- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के द्वारा जिला कारागार, कानपुर देहात में आैचक निरीक्षण किय गया। जिला कारागार में पाकशाला, पुरूष बैरक, महिला बैरक, किशोर बैरक एवं चिकित्सालय आदि का निरीक्षण किया गया। सचिव महोदया द्वारा बन्दियों के भोजन, स्वास्थ्य के साथ ही महिला बन्दियों के साथ रह रहें बच्चों की सुविधायें, खान-पान, पढ़ाई के अलावा खेल कूद मनोरंजन की सुबिधायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
सचिव द्वारा उपस्थित पुरुष/महिला/किशोर बन्दियों से उनकी समस्याअों के बारे में भी पूछा गया तथा उन्हें बताया गया कि जिन बन्दियों के पास उनके प्रकरण में पैरवी हेतु कोई भी अधिवक्ता नहीं है, वे अपने प्रार्थना-पत्र अधीक्षक- जिला कारागार के माध्यम से, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय को प्रेषित करवा सकते हैं। जिस पर उन्हें प्रकरण में पैरवी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क पैनल/नामिका अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाते हैं। साथ ही यह भी बताया गया कि जिन बन्दियों की जेल अपील दाखिल नहीं हुयी है वे निःशुल्क विधिक सहायता लेकर जेल अपील दायर कर सकते हैं। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में बनी नाली की व्यवस्था ठीक ना होने पर जेलर को इसकी व्यवस्था ठीक करने के लिये उचित कार्यवाही करने को कहा गया। निरीक्षण दौरान कारागार में साफ सफार्इ की व्यवस्था ठीक पायी गयी।
दौरान निरीक्षण जिला कारागार में जेलर -विजय कुमार पाण्डेय, उपजेलर शिवाजी सिंह, पैनल अधिवक्ता आशीष कुमार एवं आशीष मिश्रा व कार्यालय कर्मचारी- अंकुर मिश्रा उपस्थित रहे।