वाराणसी

चंदौली पुलिस को प्रदेश स्तर की रैंकिंग में मिला प्रथम स्थान, मिली बड़ी उपलब्धि

चंदौली। उप्र सरकार की आनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल सें प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व पर्यवेक्षण के फलस्वरूप प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में चन्दौली पुलिस को माह नवम्बर 2022 में प्रदेश स्तर पर जारी की गयी। रैकिंग में प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है। जनपद चन्दौली पुलिस के जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त सन्दर्भो का मुख्यमंत्री कार्यालय से मुल्यांकन किया गया तो उप्र के सभी 75 जनपदों में जनपद चन्दौली की कार्यवाही 100 प्रतिशत रही व रैंक प्रथम रहा।

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा स्वयं जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को त्वरित व समयबद्ध निस्तारण हेतु जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारियों को लगातार निर्देशित किया जाता है। जनसुनवाई पोर्टल के कार्यों की स्वयं मानीटरिंग करने सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण को लगातार निर्देश दिए जाते रहते हैं। जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतों को पुलिस कार्यालय में गठित आईजीआरएस सेल द्वारा सम्बंधित थानों पर आनलाईन प्रेषित की जाती है। समस्त थाना प्रभारियों द्वारा प्राप्त सन्दर्भो की जांच आख्या आनलाईन दिये गये। समय सीमा के अन्दर संबंधित को प्रेषित की जाती है। आवेदक पुलिस कार्यवाही से सन्तुष्ट है कि नहीं इसका फिडबैक भी पुलिस कार्यालय से लिया जाता है। जिससे की गयी जांच व पुलिस कार्यवाही की गुणवत्ता उच्च होती है।

Print Friendly, PDF & Email

Related Articles

AD
Back to top button