कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव संगीता मिश्रा ने युवाओं को दी जानकारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जनपद के युवाओं को शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सुरक्षा से संबंधित सरकार की योजना के लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया.

कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जनपद के युवाओं को शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सुरक्षा से संबंधित सरकार की योजना के लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. पूर्व सूचना के अनुसार आज जनपद मुख्यालय स्थित हिन्दी भवन में प्राधिकरण की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिला सचिव श्रीमती संगीता मिश्रा ने विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक संस्था अकबरपुर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य भारत सिंह ने उनका स्वागत किया तथा जानकारी देने के लिए आभार व्यक्त किया. शिविर 200 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा आनन्द कुमार शुक्ल, चन्द्रशेखर पाण्डेय आदि शिक्षकों के अतिरिक्त तहसीलदार रणविजय सिंह, रजनीश द्विवेदी उपस्थित रहे.