ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
थाना क्षेत्र के परजनी हाल्ट के पास संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए।
राहुल कुमार, मंगलपुर : थाना क्षेत्र के परजनी हाल्ट के पास संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए।
ये भी पढ़े- शिक्षक विद्यार्थी आत्मीय सम्बन्ध की गतिविधियों की हो प्रेरणा एप पर रिपोर्टिंग : डायट प्राचार्य
मंगलवार को थाना मंगलपुर क्षेत्र के परजनी हाल्ट के पास स्थित खंभा नंबर 1085/22 व 24 के मध्य एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात ट्रेन के चपेट में आने से घटना पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। थाना मंगलपुर क्षेत्र के खितारी गांव निवासी अंकित बाबू ने मृतक की पहचान अपने बाबा जुग्गीलाल के रूप में की, अंकित ने बताया बाबा जुग्गीलाल दया का पुरवा गांव के जन सेवा केंद्र से पैसे निकालने के लिए घर से निकले थे, मंगलपुर थाने पर तैनात दरोगा जितेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।