किशरवल गाँव में विप्र संगठन की साप्ताहिक बैठक कल
जयश्री कामतानाथ विप्र संगठन के सदस्यों की साप्ताहिक बैठक औद्योगिक क्षेत्र रनिया के समीप स्थित किसरवल गांव में श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर के परिसर में दिनांक 12 जून 2022 दिन रविवार को प्रातः 11 बजे से शुरू होगी.

अकबरपुर,सुशील त्रिवेदी : जयश्री कामतानाथ विप्र संगठन के सदस्यों की साप्ताहिक बैठक औद्योगिक क्षेत्र रनिया के समीप स्थित किसरवल गांव में श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर के परिसर में दिनांक 12 जून 2022 दिन रविवार को प्रातः 11 बजे से शुरू होगी.
उपरोक्त बैठक में संगठन के मुख्य संचालक विकासखंड सरवन खेड़ा के पूर्व ब्लाक प्रमुख पंडित उमेश जी त्रिवेदी गुरुजी के अलावा जनपद के प्रतिष्ठित गणमान्य विप्र जन अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगे
उपरोक्त बैठक के आयोजक बाल जी शुक्ला, राजोल शुक्ला, संजय पांडे ने संयुक्त रूप से जनपद के ब्राम्हण समाज के लोगों से उपरोक्त बैठक में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए अपील की
उपरोक्त बैठक में भाग लेने के लिए आने वाले सम्मानित विप्र जन उपरोक्त बैठक के आयोजक संजय पांडे के मोबाइल नंबर 9936863512 पर उपरोक्त बैठक के संबंध में हासिल कर सकते हैं उपरोक्त जानकारी उपरोक्त बैठक के आयोजक बाल जी शुक्ला, रजोलशुक्ला, एवं प्रधान संजय पांडे द्वारा संयुक्त रुप से दी गई है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.