मृतक आश्रितों को अब नहीं लगाने होंगे कार्यालयों के चक्कर
परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों व बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों की मृत्यु होने के बाद उनके आश्रितों को अब नौकरी के लिए विभाग के चक्कर नहीं काटने होंगे।

- अब मृतक आश्रितों की नियुक्ति प्रक्रिया होगी पूरी तरह ऑनलाइन
लखनऊ/ कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों व बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों की मृत्यु होने के बाद उनके आश्रितों को अब नौकरी के लिए विभाग के चक्कर नहीं काटने होंगे। मृतक आश्रितों की नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया अब ऑनलाइन करने की तैयारी है। मानव संपदा पोर्टल पर संबंधित मृतक की आइडी से उसके आश्रित नौकरी के लिए आनलाइन आवेदन करेंगे। सत्यापन के बाद मृतक आश्रित को उसकी योग्यता के अनुसार सहायक शिक्षक, क्लर्क व चपरासी के पद पर नियुक्त किया जाएगा।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद के मुताबिक मानव संपदा पोर्टल पर परिषदीय शिक्षक व कर्मचारी की मृत्यु के बाद उसकी आईडी से परिवार की आपसी सहमति से किसी एक सदस्य द्वारा नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। इसमें वह ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के साथ-साथ शैक्षिक योग्यता के सभी अभिलेख अपलोड करेगा। इसमें सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत मृत्यु प्रमाणपत्र, जिलाधिकारी कार्यालय से निर्गत परिवारीजन व वारिस प्रमाणपत्र, मृत शिक्षक व कर्मचारी के सेवा संबंधित अभिलेख और परिवार के सदस्यों की सहमति का शपथपत्र शामिल हैं। इसके उपरांत विभाग द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा बीएसए द्वारा रिपोर्ट लगाने के बाद नियुक्ति पत्र ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.