नाबालिक किशोरी ने अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी हुई मौत
भोगनीपुर कोतवाली के सट्टी थानांतर्गत अफ़सरिया की मड़ैया निवासिनी एक 15 वर्षीय किशोरी ने बुधवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते बंद कमरे में दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली के सट्टी थानांतर्गत अफ़सरिया की मड़ैया निवासिनी एक 15 वर्षीय किशोरी ने बुधवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते बंद कमरे में दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अफसरियां की मड़ैया निवासी अमर सिंह की नाबालिक पुत्री खुशबू उर्फ कंचन उम्र करीब 15 वर्ष ने बुधवार सुबह करीब नौ बजे के आसपास अज्ञात कारणों के चलते बंद कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली।जिसके चलते उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया तथा सूचना थाना पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर एस आई जयंत फौजदार ने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया तथा जांच पड़ताल शुरू की।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना इंचार्ज शिवशंकर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।