निपुण भारत मिशन के अंतर्गत विकासखंड अमरौधा के शिक्षक व शिक्षामित्रों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
अमरौधा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी (आनन्द भूषण ) के नेतृत्व में संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल पटेल चौक पुखरायां मे निपुण भारत मिशन के अंतर्गत विकासखंड अमरौधा के शिक्षक व शिक्षामित्रों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कराया जा रहा है।
पुखरायां, अमन यात्रा। अमरौधा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी (आनन्द भूषण ) के नेतृत्व में संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल पटेल चौक पुखरायां मे निपुण भारत मिशन के अंतर्गत विकासखंड अमरौधा के शिक्षक व शिक्षामित्रों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कराया जा रहा है। जिसमें 2 कक्षाओं में 50-50 शिक्षकों का बैच है।
संदर्भ दाता के रुप में अखिलेश यादव,मनोज शुक्ला,रवि द्विवेदी व दिनेश बाबू जी हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 में 2 वर्षों से सीखने में पिछड़े बच्चों को हिंदी भाषा व गणित में कैसे दक्षता प्राप्त कराई जाए इन बिंदुओं पर चर्चा की तथा निपुण भारत अभियान में जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं उन्हें प्राप्त कैसे किया जा सके प्रशिक्षण में ए.आर. पी. दिनेश बाबू ने कहा कि निपुण भारत अभियान के तहत आंगनवाड़ी से कक्षा 3 तक के बच्चों को बुनियादी साक्षरता के साथ संख्या ज्ञान में भी दक्ष बनाना है। प्रशिक्षण के दौरान अध्यापकों के लिए लंच की भी व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण के समापन पर ए.आर.पी.रवि द्विवेदी ने 22 सप्ताह के कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु आव्हान किया और कहा की 2025 से 26 तक बच्चों को दक्ष करने के साथ-साथ अमरौधा ब्लाक को निपुण बनाना है।
*