उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

निपुण भारत मिशन के सोपानों को धरातल पर बेहतर क्रियान्वयन के लिए शिक्षकों को चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। निपुण भारत के मूल तत्वों से शिक्षक-शिक्षिकाओं को जोड़ते हुए शिक्षा को बुलंदियों के मुकाम तक पहुंचाने के टिप्स दिए जा रहे हैं। सोमवार को सरवनखेड़ा बीआरसी सभागार में निपुण भारत मिशन के तहत प्राथमिक स्तर के शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया गया। चार दिवसीय प्रशिक्षण के तहत शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता तथा संख्या ज्ञान में दक्ष किया गया ताकि ग्रेड एक से तीन तक के छात्रों को भाषा तथा संख्या ज्ञान की बुनियादी समझ को सुदृढ़ किया जा सके

कानपुर देहात। निपुण भारत मिशन के सोपानों को धरातल पर बेहतर क्रियान्वयन के लिए शिक्षकों को चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। निपुण भारत के मूल तत्वों से शिक्षक-शिक्षिकाओं को जोड़ते हुए शिक्षा को बुलंदियों के मुकाम तक पहुंचाने के टिप्स दिए जा रहे हैं। सोमवार को सरवनखेड़ा बीआरसी सभागार में निपुण भारत मिशन के तहत प्राथमिक स्तर के शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया गया। चार दिवसीय प्रशिक्षण के तहत शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता तथा संख्या ज्ञान में दक्ष किया गया ताकि ग्रेड एक से तीन तक के छात्रों को भाषा तथा संख्या ज्ञान की बुनियादी समझ को सुदृढ़ किया जा सके।
निपुण भारत मिशन के अंतर्गत सरवनखेड़ा विकासखंड में ब्लॉक स्तरीय 123 शिक्षकों के बैच 11, 12 & 13 का बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण दिनांक 9 मार्च से 13 मार्च तक संचालित किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण में संदर्भदाता की भूमिका निभा रहे एआरपी अरुण कुमार दीक्षित और संजय शुक्ला द्वारा एफएलएन मिशन वर्ष 2022-23 के अंतर्गत कक्षा कक्षीय शिक्षण प्रक्रियाओं के दौरान प्राप्त अनुभवों पर चर्चा प्रारंभ करते हुए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2022 भाषा शिक्षण की वार्षिक रणनीति की जानकारी दी गई। एआरपी लालचंद्र सिंह और सौरभ यादव द्वारा भाषा की शिक्षक संदर्शिका की समग्र समझ, भाषा के पहले, दूसरे व तीसरे कालांश की रणनीतियों, शिक्षण योजनाओं, भाषा में आकलन और रिमिडियल शिक्षण योजनाओं के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रतिभागी के रूप में सारिका दीक्षित, अभिषेक द्विवेदी, गोरेन्द्र सचान, दिप्तिका सचान, रश्मि सचान, पियूष मिश्रा, पाकीजा बानो, राधा गुप्ता, पियूष मिश्रा, मीनाक्षी शर्मा, महेंद्र कटियार, दीप्ती कटियार, मीनाक्षी शर्मा, गौरी गुप्ता, नैनसी वर्मा राजेंद्र कुमार संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button