वाराणसीउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
निराश्रित लोगों के बीच बांटा दिवाली गिफ्ट
स्थानीय क्षेत्र में जीवनदायनी जय हो फाउंडेशन ने *एक रौशनी अँधेरे में* कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के लगभग 200 निराश्रित लोगों के बीच दिवाली गिफ्ट बांटा गया।जिसमें दीपक, कैंडल, मिष्ठान,अगरबत्ती इत्यादि सामग्री थी। दिवाली गिफ्ट पाकर गरीब परिवार के बच्चे चहक उठे।
चोलापुर /वाराणसी : स्थानीय क्षेत्र में जीवनदायनी जय हो फाउंडेशन ने *एक रौशनी अँधेरे में* कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के लगभग 200 निराश्रित लोगों के बीच दिवाली गिफ्ट बांटा गया।जिसमें दीपक, कैंडल, मिष्ठान,अगरबत्ती इत्यादि सामग्री थी। दिवाली गिफ्ट पाकर गरीब परिवार के बच्चे चहक उठे। दीपावली पर्व के महत्व पर चर्चा करते हुए परमहंस मिश्र रोशन दादा बताया की आज ही के दिन हमारे आराध्य प्रभु श्री राम चन्द्र जी अपने माता-पिता के आज्ञा से 14 वर्ष बन में रहकर रावण सहित तमाम राक्षसों का बध करके बन को राक्षस रहित करके लंका का राज-पाठ विभीषण को सौप कर अयोध्या अपने जननी जन्म भूमि पर पधारे थे।
जिसके उपलक्ष में भारतवासी दीपावली मनाते हैं यहां तक की उस समय कई दिनों तक धरती पर अँधेरा भी नहीं हुआ था। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आशीष त्रिपाठी,प्रसून पाण्डेय,अरुण कुमार पाण्डेय,सौरभ पाण्डेय,किशन जी,हिरा जी इत्यादि मौजूद रहे।