नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभागीय योजनाओं और बालिका शिक्षा पर बढेगी जागरूकता
बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण के मुद्दों पर जन जागरूकता बढ़ाने हेतु सूचना विभाग द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से विभिन्न ग्राम पंचायतों में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन 8 दिसंबर से 12 फरवरी तक दो चरणों में आयोजन किया जाना है।
- जिला सूचना विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग का समन्वित प्रयास
ब्रजेन्द्र तिवारी, कानपुर देहात। बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण के मुद्दों पर जन जागरूकता बढ़ाने हेतु सूचना विभाग द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से विभिन्न ग्राम पंचायतों में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन 8 दिसंबर से 12 फरवरी तक दो चरणों में आयोजन किया जाना है। जिसका शुभारंभ शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय संजय कुमार गुप्ता द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हरी झंडी दिखाकर किया गया।
सूचना विभाग द्वारा प्रदर्शन के लिए राम श्री राजाराम सेवा समिति की नुक्कड़ नाटक टीम का चयन किया गया है। जिला समन्वयक अरुणेश सचान ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री रिद्धि पांडेय के मार्ग दर्शन में कार्यालय द्वारा विभिन्न विकास खण्ड के विद्यालयों एवं भीड़भाड़ वाले स्थलों के लिए तिथि वार रोस्टर जारी कर दिया गया है साथ ही अधिक से अधिक उपस्थिति के लिए एआरपी और प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया है।
जनपद के नोडल एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से यह जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान एसआरजी अनन्त त्रिवेदी एआरपी नवजोत सिंह यादव अजय प्रताप सिंह प्रदीप सिंह रमेश मिश्रा करुणा शंकर शुक्ला राजीव कुमार प्रदीप प्रजापति राम प्रकाश संतोष वर्मा श्याम संपत पृथ्वी शिव शंकर आदि उपस्थित रहे।