कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
पामा स्टेशन से भीमसेन के बीच दोहरीकरण रेल लाइन का हुआ शुभारम्भ
पामा स्टेशन से भीमसेन के बीच दोहरीकरण का हुआ सी आर यस राधा रमन एन्टरप्राइजेज के सभी कार्य से मो लतीफ खान सी आर यस संतुष्ट हुए।

मलासा,अमन यात्रा : पामा स्टेशन से भीमसेन के बीच दोहरीकरण का हुआ सी आर यस राधा रमन एन्टरप्राइजेज के सभी कार्य से मो लतीफ खान सी आर यस संतुष्ट हुए। राधा रमन एन्टरप्राइजेज के पामा से भीमसेन के बीच किया गया काम ट्रैक के किनारे बेड बनवाये और प्लैटफार्म के साथ साथ सार्कुलेटिन एरिया का काम बहुत संतोषजनक रहा काम में मो लतीफ खान जी ने कोई कमियां नही निकाली।

राधा रमन एन्टरप्राइजेज के एम डी श्री मयंक मिश्रा मैनेजर रघुवीर तिवारी व डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर ज्ञान रंजन नायक जी व सभी इंजीनियर सुशान्त साहू, विपिन दुबे, सुनील , हर्ष, सचिन, सूर्यकान्त आदि मौजूद रहे।