कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय माती के 60 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाई गई हीरक जयंती

. एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय माती में केन्द्रीय विद्यालय संगठन के 60 आज दिनांक 15/12/2023 को पी. एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय माती में केन्द्रीय विद्यालय संगठन के 60 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हीरक जयंती के शुभअवसर पर वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया।

कानपुर देहात। शुक्रवार को पी. एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय माती में केन्द्रीय विद्यालय संगठन के 60 आज दिनांक 15/12/2023 को पी. एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय माती में केन्द्रीय विद्यालय संगठन के 60 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हीरक जयंती के शुभअवसर पर वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया।

IMG 20231215 WA0030

मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी कानपुर देहात एवं विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष आलोक सिंह जी ने KVS(National Sports Meet Under 14 Kho-Kho) की स्वर्ण पदक विजेता टीम के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया एवं छात्रों को एकाग्र होकर अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का शुभाशीष दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी (वित्त) कानपुर देहात, केशव नाथ गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

IMG 20231215 WA0032

प्राचार्य ए. एच. अंसारी जी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि को पौधा देकर हरित स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिनन्दन किया । रंगारंग कार्यक्रम की मुख्य झलकियों में स्थापना दिवस के अवसर पर छात्रों ने के०वि०सं० गीत ‘भारत का स्वर्णिम गौरव केन्द्रीय विद्यालय लायेगा’ के प्रण को दोहराया। साथ ही विशिष्ठ अतिथि के द्वारा झंडोत्तोलन एवं खेल-कूद प्रतियोगिता के शुभारंभ की उद्घोषणा की गई। विशिष्ठ अतिथि ने अपने उद्बोधन में छात्रों को खेल-कूद का महत्व समझाते हुए जीवन में बुद्धि एवं विवेक का समायोजन करने की प्रेरणा दी तथा विद्यालय को हर संभव सहयोग देने का वचन दिया। विद्यालय के सभी चार सदनों (शिवाजी, टैगोर, अशोक, रमन) के छात्रों ने मार्च पास्ट किया । एस०जी०एफ०आई० में चयनित छात्रों ने मशाल प्रज्जलित कर शपथ दिलाई ।

IMG 20231215 WA0033

तेज दौड़ (80,100,200) मी०, जूता – मोजा दौड़ , स्पून मार्बल दौड़, सुई धागा दौड़ आदि प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बढचढ कर भाग लिया । छात्रों के द्वारा योग, पिरामिड एवं सांस्कृतीक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। प्रतियोगिता में विजयी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आये प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। खेल शिक्षक निखिल मिश्र एवं महेंद्र नाथ मिश्र की समस्त कार्यक्रम में महती भूमिका रही ।

IMG 20231215 WA0034

कार्यक्रम में अनीता शेखर एसडीएम, रति वर्मा एडीआईओएस एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त) की धर्मपत्नी, विद्यालय प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों के साथ विद्यालया के समस्त शिक्षक एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन नफ़ीस फातमा एवं स्मिता वाजपेई ने किया। अंत में उपप्राचार्य राजकुमारजी ने धन्यवाद ज्ञापित किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading