मुकदमा दर्ज आरोपी को अवैध तमंचा व दो कारतूस सहित किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो कारतूस के साथ महज 8 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया आरोपी के खिलाफ धारा 452, 354क, 504 में मुकदमा दर्ज था आरोपी के पास से 315 बोर अवैध तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए जिसमें शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया.
राहुल कुमार/झींझक : मंगलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया रात करीब 10:00 बजे झोपड़ी के बाहर लेटा था, और झोपड़ी के अंदर मेरी नाबालिग पुत्री सो रही थी तभी मोहल्ले के विकास गिहार व भोला झोपड़ी के अंदर घुस गए तथा पुत्री के सोते समय मुंह दबाकर छेड़छाड़ करने लगा चीखने चिल्लाने पर गाली गलौज करते हुए भाग गए, नाबालिग पुत्री के पिता की तहरीर पर मंगलपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी, उधर मंगलपुर थाने पर तैनात दरोगा जितेंद्र कुमार व दरोगा डोरीलाल पुलिस कर्मियों के साथ आरोपी की तलाश में जुटे थे मुखबिर की सूचना मिली मंगलपुर थाना क्षेत्र के मनकापुर बंबा के समीप आरोपी कहीं जाने की फिराक में खड़ा है, पुलिस ने आरोपी को एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो कारतूस के साथ महज 8 घंटे में गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़े- ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
थाना प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया आरोपी के खिलाफ धारा 452, 354क, 504 में मुकदमा दर्ज था आरोपी के पास से 315 बोर अवैध तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए जिसमें शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।