कानपुर देहात

पुखरायां में शॉपिंग मॉल खुलना तरक्की की पहचान: माधुरी देवी

मध्यम वर्गीय परिवार के लिए ट्रेडर्स शॉपिंग मॉल अच्छा केंद्र है। पुखरायां में इस तर इस तरह शॉपिंग मॉल खुलने से ग्राहकों को एक ही स्थान पर सामान खरीदने में सहूलियत होगी।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : मध्यम वर्गीय परिवार के लिए ट्रेडर्स शॉपिंग मॉल अच्छा केंद्र है। पुखरायां में इस तर इस तरह शॉपिंग मॉल खुलने से ग्राहकों को एक ही स्थान पर सामान खरीदने में सहूलियत होगी। उक्त बातें उद्घाटनकर्ता माधुरी देवी ने कहीं। वह 16 अक्टूबर 2020 को मेंन रोड स्थित डाकघर के सामने एक काम्प्लेक्स में ट्रेंड्स शापिंग माल की शुरुआत करने के बाद लोगों और प्रबंधन से चर्चा के दौरान कही।

शापिंग माल में पुखरायां के 20 युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। उद्घाटन के मौके पर मौजूद पुखरायां के चौकी इंचार्ज ने मॉल की व्यवस्था को लेकर जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर स्थानीय शॉपिंग मॉल के मालिक विजय चौहान ने बताया कि 14 नवम्बर यानि दीवाली तक यहां खरीदारी करने वाले ग्राहकों को भारी छूट दी जा रही है। ग्रहाकों के लिए हजारों प्रोडक्ट यहां उपलब्ध है। पुखरायां में यह अपनी तरह का पहला शॉपिंग मॉल है। यहां मेंस वेयर वूमेन, किड्स, किचन, फूट वेयर से जुड़ें तमाम चीज उपलब्ध है।

ग्राहकों को एक बिल्डिंग में तमाम चीज सस्ते दर और सरल ढंग से उपलब्ध कराया जा रहा है। आगामी दीवाली के मौके पर पुखरायां के लिए यह अच्छा अवसर है कि ग्राहक इसका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि मध्यम और गरीब परिवार के लोगों के लिए हर तरह के सामान यहां उनके पहुंच के अनुरूप उपलब्ध है। इसके अलावा तमाम ब्रांडेड कंपनियों के भी गारमेंट्स और अन्य सामान उपलब्ध है।माल में वाशरूम, चेंज, ड्रेसिंग रूम की भी सुविधा परिसर में उपलब्ध कराई गई है। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम है। पूरा माल सीसीटीवी कैमरे निगरानी में है। यहां आने वाले ग्राहकों को न केवल सुविधा, बल्कि सुरक्षा भी दी जाएगी।

उद्घाटन समारोह में अन्य लोगों के अलावा अशोक परमार,राजकुमार सिंह परमार, दिग्विजय सिंह  परमार, केके सिंह, हेमंत सिंह, अथर्व सिंह, राकेश सिंह चौहान, डॉक्टर हरिसिंह, वर्कर इसरार खान,रोहित बाजपेई, रविप्रकाश यादव,अभिषेक अवस्थी,मंजू सिंह,मनीष गुप्ता व रुखसाना समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button