पेशकार पद हेतु करें आवेदन, मिलेगा इतना मानदेय
उ० प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पत्र संख्या 1279/- एसएलएसए-5/2002 (पी०एलए का० दे०) दिनांकित 17.04.2023 में दिए गये निर्देशों के अनुपालन में तथा जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशानुसार स्थायी लोक अदालत, कानपुर देहात में रिक्त पेशकार पद की नियुक्ति के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है, जिसकी नियुक्ति की निम्नलिखित मापदण्ड एवं योग्यता होगी।
अमन यात्रा, कानपुर देहात। उ० प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पत्र संख्या 1279/- एसएलएसए-5/2002 (पी०एलए का० दे०) दिनांकित 17.04.2023 में दिए गये निर्देशों के अनुपालन में तथा जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशानुसार स्थायी लोक अदालत, कानपुर देहात में रिक्त पेशकार पद की नियुक्ति के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है, जिसकी नियुक्ति की निम्नलिखित मापदण्ड एवं योग्यता होगी।
ये भी पढ़े- गेहूं बिक्री हेतु गांवों में जाकर कृषकों से सम्पर्क किया जाए : जिलाधिकारी
उपरोक्त जानकारी देते हुए अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निजेंद्र कुमार ने बताया कि स्थायी लोक अदालत कानपुर देहात के एक (01) रिक्त पद पेशकार के लिये जिला न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट न्यायालय के सेवा निवृत्त व 65 वर्ष से कम आयु के कर्मचारियो से आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जायेगें। जिनको निर्धारित मानदेय रूपया 9000/- (रूपया नौ हजार मात्र) प्रतिमाह पर अनुबन्धित किया जायेगा।
ये भी पढ़े- सीडीओ सौम्या ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं से की वार्ता, प्रशिक्षण के सम्बन्ध में ली जानकारी
अतः जिला अथवा कलेक्ट्रेट न्यायालय के ऐसे इच्छुक सेवानिवृत कर्मचारी जिन्होंने 65 वर्ष की आयु पूर्ण न की हो तथा जो स्थायी लोक अदालत कानपुर देहात के रिक्त पेशकार पद के लिये अपना आवेदन करना चाहते हैं, वह दिनांक 18.05.2023 सायं 5:00 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के कार्यालय में व्यक्तिगत / पंजीकृत डाक से निर्धारित प्रारूप पर आवेदन कर सकते है। आवेदन हेतु निर्धारित प्रारूप जनपद न्यायालय कानपुर देहात की बेबसाइट http://districts.ecourts.gov.in/kanpurdehat पर भी उपलब्ध है।