पोलियो भगाना है हम सब ने यह ठाना है
संदलपुर। पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय लौवा संदलपुर कानपुर देहात मे राजेश कुमार प्रधानाध्यापक के कुशल नेतृत्व मे प्रतिदिन की भांति प्रार्थना सभा हुई उसके उपरांत रैली निकाल कर पोलियो भगाना है हम सब ने यह ठाना है बच्चे नारे लगा रहें थे राहुल गुप्ता आशीष शर्मा अति उत्साह के साथ बच्चों कीतरह नारे लगा रहें थे
कानपुर देहात संदलपुर। पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय लौवा संदलपुर कानपुर देहात मे राजेश कुमार प्रधानाध्यापक के कुशल नेतृत्व मे प्रतिदिन की भांति प्रार्थना सभा हुई उसके उपरांत रैली निकाल कर पोलियो भगाना है हम सब ने यह ठाना है बच्चे नारे लगा रहें थे राहुल गुप्ता आशीष शर्मा अति उत्साह के साथ बच्चों कीतरह नारे लगा रहें थे आम के आम गुठलीयों के दाम कहावत को चरितार्थ कर धर्मपाल सपना शुक्ला ने मतदाता अभियान को गति प्रदान कर अपना वोट बनवाने की अपील की महिला शिक्षक अपर्णा बबली ने खीर मधुर भोजन वितरण मे महत्व पूर्ण भूमिका अदा की परेश सिंह ने रैली के उपरांत कक्षा वार बच्चों को पुरस्कार स्वरुप टाफी वितरित की कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष मीनू पाल ने की कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने कहा सरकार की महत्व पूर्ण योजना का लाभ जन जन तक पहुंचना जागरूक करना हमारा कर्तव्य है राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो और मतदाता अभियान का विस्तार से उन्होंने प्रकाश डाला अंत मे आये हुए ग्राम वासी आशा बहू आँगन वाड़ी कार्यकर्त्ता सीमा रमाकांती बच्चों और स्टॉफ का प्रधानाध्यापक की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।