प्राथमिक विद्यालय पुरैनी में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया गया
अमरौधा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय पुरैनी में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया गया।इस अवसर पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्वतंत्रता की रक्षा का संकल्प लिया गया।
- स्वतंत्रता का अपना एक अलग मजा और महत्त्व है : मिलन यादव
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। अमरौधा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय पुरैनी में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया गया।इस अवसर पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्वतंत्रता की रक्षा का संकल्प लिया गया।
मंगलवार को विकासखंड के पुरैनी स्थित प्राथमिक विद्यालय में आजादी का 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।ध्वजारोहण ग्राम प्रधान मिलन यादव ने किया।इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वास्तव में स्वतंत्रता का अपना एक अलग मजा और महत्त्व है।हमें प्रत्येक कार्य अनुशासन के दायरे में रहकर करना चाहिए।यदि हमने अनुशासन तोड़ा तो समझिए हमने स्वतंत्रता को भी खो दिया।
इस दौरान ग्राम पंचायत में जागरूकता अभियान चलाने वाले लोगों का उनके इस पुनीत कार्य के लिए फूल मालाओं से स्वागत किया गया।इस मौके पर नीरज अग्निहोत्री,प्रवीण प्रेमी,प्रशांत कुमार, दीप्ती सक्सेना,अध्यक्ष दौलतराम,जितेंद्र सिंह,रज्जू यादव,माहेश्वरी सिंह,सूरज सिंह आदि मौजूद रहे।