चेयरमैन प्रतिनिधि ने विद्युत विभाग से गहन चर्चा की, एसडीओ बोले होगा जल्द सुधार
पुखरायां कस्बे में बिजली कटौती,विद्युत बिलों में सुधार तथा आए दिन हो रहे फाल्ट को लेकर चेयरमैन प्रतिनिधि ने वैधुत विभाग से गहन चर्चा की।इस दौरान वैधुत विभाग एसडीओ ने उन्हे समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। सोमवार को पुखरायां कस्बे में बिजली कटौती,विद्युत बिलों में सुधार तथा आए दिन हो रहे फाल्ट को लेकर चेयरमैन प्रतिनिधि ने विद्युत विभाग से गहन चर्चा की।इस दौरान वैधुत विभाग एसडीओ ने उन्हे समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।
बताते चलें कि पुखरायां कस्बे में इन दिनों लोगों को भीषण बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ रहा है।उपभोक्ताओं का कहना है कि छोटे छोटे फाल्ट को ठीक करने में कई दिनों का समय लग जाता है जिसके कारण विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पा रही है।विद्युत कटौती के कारण गर्मी में लोग परेशान हैं।
इसी समस्या को लेकर चेयरमैन प्रतिनिधि करुणाशंकर दिवाकर सोमवार को बैधुत वितरण उपकेंद्र पहुंचे तथा इस संबंध में विभाग के एसडीओ से गहन चर्चा की।लगभग एक घंटे चली गहन चर्चा के पश्चात विभाग के एसडीओ ने उन्हे शीघ्र ही समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.