उत्तरप्रदेश
बलिया गोलीकांड पर विधायक के समर्थन से बीजेपी नाराज, सुरेंद्र सिंह को लखनऊ बुलाया गया
सूत्रों के मुताबिक बलिया गोलीकांड में आरोपी के समर्थन में खड़े नजर आने को लेकर पार्टी अपने विधायक सुरेंद्र सिंह से नाराज है. उन्हें लखनऊ बुलाया गया है.
बता दें कि बलिया कांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह गिरफ्तार कर लिया गया है. वह चार दिन से फरार चल रहा था. धीरेंद्र सिंह को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अब तक कुल नौ आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
बचाव में उतरे थे विधायक
धीरेंद्र सिंह के समर्थन में बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह बयान देते नजर आए थे. सुरेंद्र सिंह ने एबीपी से बातचीत धीरेंद्र सिंह के गोली चलाने को क्रिया की प्रतिक्रिया बताया था. सुरेंद्र सिंह ने तब बातचीत में कहा था कि घटना वाले धीरेंद्र सिंह के परिजनों से मारपीट की गई. जिसके बाद आत्मरक्षा में धीरेंद्र सिंह ने गोली चलाई. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि प्रशासन इस मामले में दोनों पक्षों की सुने और एक तरफा कार्रवाई न करे.