बारात घर की बाउंड्रीवाल निर्माण बिना हुआ भुगतान
विकासखंड विजयीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरुवल के मजरे नेवाजपुर का ताजा मामला संज्ञान में आया है जहां पूर्व में निर्मित बारातघर की सुरक्षा हेतु चाहरदीवारी का कार्य हुए बिना उसका भुगतान हो गया।

खखरेरु,फतेहपुर : विकासखंड विजयीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरुवल के मजरे नेवाजपुर का ताजा मामला संज्ञान में आया है जहां पूर्व में निर्मित बारातघर की सुरक्षा हेतु चाहरदीवारी का कार्य हुए बिना उसका भुगतान हो गया। अधिकारियों की सांठ गांठ के चलते भ्रष्टाचार चरम पर है। विकास कार्यों में बिना कार्य कराए ही भुगतान कराया जा रहा है और जिम्मेदार उस पर सहभागिता निभा रहे हैं। गुरुवल ग्राम पंचायत के नेवाजपुर गांव में वर्षों पहले बारात घर का निर्माण कराया गया था तब से बरात घर जैसे का तैसा पड़ा हुआ था। अभी हाल ही में उस पर बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराना था जिसको लेकर चर्चाएं तेज थी पर बरात घर की बदनसीबी तो देखिए बाउंड्री वाल का निर्माण तो नहीं हो सका लेकिन जिम्मेदारों से सांठगांठ कर मनरेगा मजदूर चौबी देवी तथा देवकरण के नाम से 7-7 दिन की मजदूरी दिखाकर 204 – 204 रुपया प्रतिदिन की दर से 1428 – 1428 रुपया का 13 जनवरी 2022 से 19 जनवरी 2022 तक की मजदूरी 2 फरवरी 2022 को भुगतान किया गया एवं कार्य लागत 6.83 के सापेक्ष 287000 रुपया का भुगतान कर दिया गया। वहीं इस संदर्भ में पंचायत मित्र से बात की गई तो बताया कि मैटेरियल का रुपया 2 दिन पहले आया है फाइल प्रधान के पास रखी है देखने बाद बताया जा सकता है कि भुगतान हुआ है या नहीं। इस संबंध में विजयीपुर खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती गिरिजा पाण्डेय से मोबाइल जरिए सम्पर्क किया गया तो कुछ भी कहने से बचते हुए खाना खा रही हैं कहकर फोन काट दिया।