बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए 17 अगस्त को आयोजित होगा ऑनलाइन रोजगार मेला
जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात द्वारा प्रवासी एवं निवासी श्रमिक पुरूष/महिला बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए 17 अगस्त 2021 को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा.
कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात द्वारा प्रवासी एवं निवासी श्रमिक पुरूष/महिला बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए 17 अगस्त 2021 को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा. जिसमें कम्पनियों/संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा।
ये भी पढ़े- जिलाधिकारी जेपी सिंह ने गोल्डन कार्ड, वैक्सीनेशन, कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा, दिये निर्देश
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी अंजनी शर्मा ने बताया कि यह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है इसमें अभ्यर्थियों को नियोजकों/कम्पनियों द्वारा ऑनलाइन साक्षात्का लिया जायेगा, अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी।
ये भी पढ़े- जिलाधिकारी जेपी सिंह ने बाढ़ के दृष्टिगत की समीक्षा, दिये निर्देश
रोजागर मेले के लिए इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 16 अगस्त 2021 तक अपना ऑनलाइन आवेदन सेवायोजन कार्यालय की बेवसाइड www.sewayojan.up.nic.in पर पंजीयन कर, अपने रोजगार पंजीयन कार्ड आईडी के माध्यम से कर सकते है। साक्षात्कार हेतु कम्पनी, संस्थाओं द्वारा दूरभाष के माध्यम से अभ्यर्थियों से सम्पर्क किया जायेगा।
2 Comments