कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

छः लाख तीस हजार आठ सौ चालीस रुपए का स्किम्ड मिल्क पाउडर सीज किया गया

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र० लखनऊ व जिलाधिकारी नेहा जैन के आदेश का अनुपालन करते हुए जनपद में आगामी रक्षाबन्धन पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ यथा-खोया, दूध एवं दूग्ध उत्पाद से निर्मित मिठाईयाँ, समस्त प्रकार की मिठाईयाँ एव अन्य खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए दिनांक 28.08.2023 से 30.08.2023 तक प्रभावी रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए गए है.

Story Highlights
  • रक्षाबन्धन पर्व के दृष्टिगत् आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु संग्रहीत किए गए नमूने

अमन यात्रा, कानपुर देहात : आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र० लखनऊ व जिलाधिकारी नेहा जैन के आदेश का अनुपालन करते हुए जनपद में आगामी रक्षाबन्धन पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ यथा-खोया, दूध एवं दूग्ध उत्पाद से निर्मित मिठाईयाँ, समस्त प्रकार की मिठाईयाँ एव अन्य खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए दिनांक 28.08.2023 से 30.08.2023 तक प्रभावी रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए गए है, के अनुपालन में जनपद कानपुर देहात में कार्यरत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मनोज कुमार वर्मा, सहायक आयुक्त (खाद्य) ।। एवं शैलेश दीक्षित, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नृतत्व में जनपद के विभिन्न स्थानों में कार्यवाही करते हुए खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहीत किए गए, जिनका विवरण निम्न है-खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनीता यादव द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में कुल 03 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए स्थान कालपी रोड भोगनीपुर स्थित खाद्य कारोबारकर्ता जितेन्द्र कुमार की मिठाई की दुकान से खाद्य पदार्थ पेड़ा एवं बाजार रोड अमरौधा स्थित खाद्य कारोबारकर्ता कुलदीप कुमार की खोया भट्ठी से खाद्य पदार्थ खोया का नमूना संग्रहीत कर जाँच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किया गया।

  1. खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम बिहारी द्वारा बजरंग नगर रूरा स्थित खाद्य कारोबारकर्ता रामजी वैश्य से खाद्य पदार्थ-बूँदी का लड्डू एवं कुम्भी स्थित जे०जी०एफ० इण्डस्ट्रीज प्रा०लि० से खाद्य पदार्थ घी एवं दूध का नमूना संग्रहीत कर जाँच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किया गया।3. खाद्य सुरक्षा अधिकारी रूचि बाजपेयी द्वारा बरौर स्थित खाद्य कारोबारकर्ता आलोक कुमार से खाद्य पदार्थ- बूंदी का लड्डू एवं देवीपुर स्थित खाद्य कारोबारकर्ता राजू की दुकान से खाद्य पदार्थ सेवई का नमूना संग्रहीत कर जाँच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किया गया।
  2. खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश चन्द्र द्वारा खाद्य सचल दल के साथ कुम्भी स्थित जे०जी०एफ० इण्डस्ट्रीज प्रा०लि० से एस०एम०पी० (खुला) एवं एस०एम०पी० (ब्राण्ड मिल्क मैजिक) का नमूना संग्रहीत कर जाँच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किया गया। इसके अतिरिक्त 90 बोरी (25 किग्रा0) (अनुमानित मूल्य-630840/-) स्किम्ड मिल्क पाउडर सीज किया गया। 4. खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुबोध कुमार द्वारा मैथा बजार स्थित खाद्य कारोबारकर्ता प्रदीप से खाद्य पदार्थ- छेना का रसगुल्ला का नमूना संग्रहीत कर जॉच संग्रहीत कर जॉच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किया गया। 5. खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुराग द्वारा तह0 – रसूलाबाद में कुल 07 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए आलमपुर खेड़ा स्थि खाद्य कारोबारकर्ता संदीप कुमार से खाद्य पदार्थ- पनीर एवं मिण्डा कुँआ स्थित खाद्य कारोबारकर्ता गजेन्द्र सिंह की दुकान से खाद्य पदार्थ–पेड़ा तथा कहिंजरी बाजार स्थित खाद्य कारोबारकर्ता पवन गुप्ता से खाद्य पदार्थ मिल्क केक का नमूना संग्रहीत कर जॉच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किया गया। इस प्रकार दिनांक 29.08.2023 को कुल 13 नमूने संग्रहीत किए गए तथा 90 बोरी प्रत्येक बोरी 25 किग्रा० (कुल 2250 किग्राo) अनुमानित मूल्य-830840/- (छः लाख तीस हजार आठ सौ चालीस) स्किम्ड मिल्क पाउडर सीज किया गया।
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button