भाजयुमो जिला मंत्री शोभित दीक्षित ने की सांसद सुब्रत पाठक से मुलाकात

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कानपुर देहात के जिला मंत्री शोभित दीक्षित ने क्षेत्रीय सांसद सुब्रत पाठक को पत्र सौंपकर कुर्सी खेड़ा भीतरगांव से करोम होते हुए असनीपुरवा शिवराजपुर गहिरा मार्ग तक सड़क बनवाने की मांग रखी।
रसूलाबाद कानपुर देहात। भारतीय जनता पार्टी में युवाओं में लोकप्रिय और जुझारू नेता शोभित दीक्षित ने क्षेत्रीय सांसद सुब्रत पाठक से बैठकर क्षेत्रीय समस्याओं के विषय में अवगत कराया। साथ ही एक ऐसी सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की। जिससे 2 दर्जन से अधिक गांव कानपुर नगर व माती मुख्यालय से जुड़ेंगे। भाजयुमो जिला मंत्री के इस कार्य की लोगों ने सराहना की। साथ ही कन्नौज लोकसभा सांसद पाठक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही प्रस्ताव भेजकर सड़क के निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कानपुर देहात के जिला मंत्री शोभित दीक्षित ने क्षेत्रीय सांसद सुब्रत पाठक को पत्र सौंपकर कुर्सी खेड़ा भीतरगांव से करोम होते हुए असनीपुरवा शिवराजपुर गहिरा मार्ग तक सड़क बनवाने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि इन सब गांव के बीच लगभग 6 किलोमीटर कच्चा संपर्क मार्ग है। बरसात के दिनों में तो आवागमन बिल्कुल बंद रहता है और उक्त मार्ग गड्ढों में तब्दील हो जाता है। जबकि यह सड़क 20 से 25 गांव को जिला मुख्यालय माती कानपुर देहात व कानपुर शहर को जोड़ती है। सड़क मार्ग पक्की न होने से ग्रामीणों को 20 से 25 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। जिससे लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। किसान अपनी फसल का विक्रय करने के लिए बाहर नहीं जा पाते है। छात्र छात्राओं को शिक्षा के लिए बाहर जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है । जिला मंत्री शोभित दीक्षित ने इस मार्ग को प्रमुखता से बनवाए जाने की मांग रखी है। गौरतलब हो कि युवा भाजपा नेता व समाजसेवी शोभित दीक्षित हमेशा ही क्षेत्रीय समस्याओं के विषय में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को अवगत कराते रहते हैं। शोभित दीक्षित ने कहा कि रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे किनारे पर स्थित कुर्सी व भीतरगांव क्षेत्र विकास कार्यों से अछूता है। क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए वे अपने प्रयास जारी रखेंगे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.