कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
भीमसेन से पामा के बीच दोहरीकरण कार्य पूरा किया गया
श्री एस सी एल इंफ्राटेक लिमिटेड के द्वारा कानपुर झांसी पैकेज नंबर तीसरा सेक्शन भीमसेन से पामा के बीच दोहरीकरण कार्य पूरा किया गया।

पुखरायां,अमन यात्रा : श्री एस सी एल इंफ्राटेक लिमिटेड के द्वारा कानपुर झांसी पैकेज नंबर तीसरा सेक्शन भीमसेन से पामा के बीच दोहरीकरण कार्य पूरा किया गया। जिसके उपरांत दिनांक 14 जुलाई 2022 सीआरएस इंस्पेक्शन में श्री मोहम्मद लतीफ खान द्वारा किया गया, जिसमें कुशल इंजीनियरों व श्रमिकों द्वारा इस कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाया गया।

जिसमें श्री एससीएल इंफ्राटेक लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री नवीन बाबू सक्सेना के देखरेख में सिविल इंजीनियर दीपक शर्मा, शिवम कुमार, रवि यादव पुनीत सिंह, अंकित, क्वालिटी इंजीनियर उमा यादव तथा पी वे इंजीनियर अर्पित जयसवाल आदि लोग सम्मिलित थे।