उत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

अयोध्या की नित्य रामलीला में श्री रामविवाह के प्रसंग का हुआ मनमोहक मंचन

संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं अयोध्या शोध संस्थान, अयोध्या के तत्वावधान में श्रीराम भजन सन्ध्या स्थल, नया घाट अयोध्या में सायं 6 से 9 बजे तक मंचित होने वाली नित्य रामलीला के अंतर्गत दीपांजलि समाजोत्थान समिति कानपुर के कलाकारों द्वारा आज रात की लीला में श्रीराम विवाह एवं श्रीराम वनवास की लीला का मंचन किया गया।

अमन यात्रा, अयोध्या। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं अयोध्या शोध संस्थान, अयोध्या के तत्वावधान में श्रीराम भजन सन्ध्या स्थल, नया घाट अयोध्या में सायं 6 से 9 बजे तक मंचित होने वाली नित्य रामलीला के अंतर्गत दीपांजलि समाजोत्थान समिति कानपुर के कलाकारों द्वारा आज रात की लीला में श्रीराम विवाह एवं श्रीराम वनवास की लीला का मंचन किया गया। जिसमें श्री राम की भूमिका सुमित शुक्ल, लक्ष्मण की भूमिका उदित शुक्ल, भरत प्रमोद कुमार, शत्रुघ्न श्रीयांश अवस्थी, सीता हिमांशु अवस्थी, महाराज जनक मिलन अग्निहोत्री, सुनैना गरीब दास, सखी मिथलेश एव्ं अजय,विश्वामित्र, पवन कुमार, महाराज दशरथ सन्दीप द्विवेदी, मुक्ता नाई ललित मिश्र, कैकेई मिथलेश, दासी अजय, वशिष्ठ जी शंकर दत्त त्रिपाठी, सुमंत्र पवन कुमार, तथा मंथरा का अभिनय राममिलन तिवारी ने किया।

विज्ञापन

अन्य विभिन्न भूमिकाएं नीरज सिंह ने कीं। व्यास का दायित्व जनार्दन द्विवेदी ने निभाया तथा तबला वादन बलराम सिंह ने किया। मंच सहायक आशुतोष द्विवेदी थे। जबकि प्रस्तुति नियंत्रण एव्ं निर्देशन डॉ.दीपकुमार शुक्ल का रहा। कल राम वनवास, तमसा विश्राम निषाद मिलन श्री राम केवट संवाद, चित्रकूट विश्राम तथा श्री दशरथ मरण तक लीला का मंचन होगा।

Print Friendly, PDF & Email
Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button