युवक का शव शीशम के पेड़ में रस्सी से लटकता मिला, फ़ैली सनसनी
मंगलपुर थाना क्षेत्र के खम्हैला के ऊसर में एक युवक का शव शीशम के पेड़ में रस्सी से लटकता मिला जानकारी होने पर मृतक के पुत्र सतबीर ने अपने पिता के रूप में पहचान की मृतक ट्रक चालक था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की है
राहुल कुमार/झींझक : मंगलपुर थाना क्षेत्र के खम्हैला के ऊसर में एक युवक का शव शीशम के पेड़ में रस्सी से लटकता मिला जानकारी होने पर मृतक के पुत्र सतबीर ने अपने पिता के रूप में पहचान की मृतक ट्रक चालक था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की है
ये भी पढ़े- हर दिन हर घर आयुर्वेद के अंतर्गत लगाया गया कैंम्प
झींझक कस्बा के गौतम बुद्ध नगर निवासी रजोल 45 वर्ष ट्रक चालक है गुरुवार की सुबह किसी बात से नाराज होकर वह घर से बिना बताए निकल गए थे दोपहर बाद उसका शव खम्हैला गाव के ऊसर मे एक शीशम के पेड़ में लटके होने की सूचना मिली वहीं पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज अरुण द्विवेदी ने शव की शिनाख्त करवाने की कोशिश की इस पर मृतक के पुत्र सतवीर ने अपने पिता के रजोल के रूप में शव की पहचान की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की है।