युवक को देशी तमंचा-दो जिंदा कारतूस समेत दबोचा
कानपुर देहात की सट्टी थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए शनिवार को मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर एक युवक को एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात की सट्टी थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए शनिवार को मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर एक युवक को एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण व अवैध शराब बरामदगी की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए सट्टी थाना पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर हमराहियों संग छापामारी कर एक युवक को एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस के साथ थाना क्षेत्र के सट्टी की मड़ैया पुलिया से 50 कदम दूरी पर कथरी मोड़ से धर दबोचा।
आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।पूंछतांछ में आरोपी ने अपना नाम पता मोहम्मद राशिद पुत्र मो निजाद निवासी ग्राम सट्टी थाना सट्टी बताया है।आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है।थाना इंचार्ज शिवशंकर ने बताया कि आरोपी को पूर्व में भी पास्को एक्ट के मामले में जेल भेजा जा चुका है।आरोपी को न्यायालय भेजा गया है।