युवाओं ने दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए किया रक्तदान
कस्बे के इंटर कॉलेज में लगे रक्तदान कैंप में बड़ी संख्या में पहुंचे युवाओं ने दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान किया रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र दिए गए।
रसूलाबाद, अमन यात्रा । कस्बे के इंटर कॉलेज में लगे रक्तदान कैंप में बड़ी संख्या में पहुंचे युवाओं ने दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान किया रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र दिए गए। रसूलाबाद कस्बे के आरपीएस इंटर कॉलेज में पावन गंगा सेवा संस्थान कानपुर जी.एस.वी.एम कॉलेज ब्लड बैंक कानपुर की ओर से संयुक्त रुप से मेगा ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया था।
ये भी पढ़े- बीडीओ की अध्यक्षता में प्रधान तथा सचिवों संग एक बैठक सम्पन्न
जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने पहुंचकर रक्तदान किया। पावन गंगा सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कीरत को कृत्रिम रूप से नहीं बनाया जाता है यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है उन्होंने रक्तदान महादान बताया। संगठन के रसूलाबाद अध्यक्ष रजत कुशवाहा ने बताया कि लोगों की जान की रक्षा के लिए उनका यह अभियान लगातार चलता रहेगा और ग्रामीण इलाकों में भी ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाएंगे। इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉ. एमसी गुप्ता,वी के शर्मा, डॉ साक्षी, शकीला, वसीम,राहुल सिंह, सत्येंद्र, श्रेया यादव,शुभम, तहजीब फातिमा,शिवप्रताप, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मयंक ठाकुर, रजत कुशवाहा,धर्मेंद्र गुप्ता, अभिनव मिश्रा,मान्यता प्राप्त पत्रकार राहुल राजपूत, ऋषभ मिश्रा,बृजेश त्रिपाठी, संदीप पाल, आकाश सिंह,दीपक शर्मा, इमरान वारसी सहित कई लोग रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रमोद कुमार गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया।