यूपी के 35 जिलों में 28 एवं 29 अक्टूबर को चार पालियों में होगी पेट परीक्षा, शासन ने जारी किए निर्देश
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2023) के चलते राज्य के 35 जनपदों में सैंकड़ों स्कूल व कॉलेज 28 अक्टूबर 2023 को बंद रहेंगे।
- स्कूल कॉलेजों में रहेगी छुट्टी
लखनऊ/ कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2023) के चलते राज्य के 35 जनपदों में सैंकड़ों स्कूल व कॉलेज 28 अक्टूबर 2023 को बंद रहेंगे। जिन स्कूलों व कॉलेजों में पीईटी परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है उनमें अवकाश रहेगा। साथ ही शासन ने सभी विश्वविद्यालयों, संस्थानों, स्कूलों से 28 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को कोई परीक्षा आयोजित न करने के लिए भी कहा है। गौरतलब है कि यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 लिखित परीक्षा का आयोजन प्रदेश के कुल 35 जनपदों में 28 व 29 अक्टूबर को 4 शिफ्टों (प्रत्येक दिन दो-दो शिफ्ट) में किया जा रहा है।
शासन ने उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा व चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अपने नियंत्रणाधीन विश्वविद्यालय / संस्थान / विद्यालय में दिनांक 28 व 29 अक्टूबर को कोई परीक्षा आयोजित न करने के संबंध में संबंधित को निर्देशित करें, साथ ही दिनांक 28 अक्टूबर 2023 शनिवार को सार्वजनिक अवकाश न होने के कारण जिन परीक्षा केंद्रों पर पीईटी की लिखित परीक्षा आयोजित कराई जा रही है, उन विश्वविद्यालय / संस्थान / विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए उस दिन (28 अक्टूबर) का शैक्षणिक अवकाश भी घोषित करने के लिए संबंधित को निर्देशित करने का कष्ट करें ताकि पीईटी निर्विघ्न संपन्न कराई जा सके।
एडमिट कार्ड जल्द-
यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड बहुत जल्द वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप सी पदों पर भर्ती में हिस्सा लेने के लिए यह परीक्षा अनिवार्य कर दी गई है। इस परीक्षा में करीब 22 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के बैठने की संभावना है।