रनिया के वार्ड 7 शिवाजी नगर में रखे कूड़ेदान भरे खचाखच नहीं की जा रही साफ-सफाई
जनपद कानपुर देहात की नवसृजित नगर पंचायत रनिया में जगह जगह वार्डो में कूड़ेदान रखवा दिए गए हैं लेकिन कूड़ेदान भर जाने के बाद अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं

अमन यात्रा, रनिया कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात की नवसृजित नगर पंचायत रनिया में जगह जगह वार्डो में कूड़ेदान रखवा दिए गए हैं लेकिन कूड़ेदान भर जाने के बाद अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं शायद नगर पंचायत के अधिकारी और चेयरमैन को वार्ड 7 शिवा जी नगर की गंदगी नजर नहीं आ रही है वार्ड 7 शिवाजी नगर रनिया की साफ-सफाई रामभरोसे है जल निकासी ना होने के कारण इससे उठ रही दुर्गंध लोगों को परेशान तो कर ही रही है वही वार्ड 7 शिवा जी नगर के सभासद प्रमीत्त तिवारी ने बताया कि वार्ड 7 में नियमित साफ-सफाई ना होने के कारण से लोगों में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है कई दिनों से नगर पंचायत के अधिकारियों सफाई कर्मचारियों नवनियुक्त चेयरमैन को अवगत करा रहे हैं लेकिन कोई साफ-सफाई की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है नगर पंचायत रनिया में सफाई कर्मचारियों की लंबी चौड़ी फौज होने के बावजूद भी साफ सफाई अब भगवान भरोसे रह गई है रनिया के नगर वासियों को लग रहा है विकास कब होगा ये बहुत दूर की बात है वार्डो में साफ-सफाई भी नहीं की जाती है नियमित रूप से नगर पंचायत रनिया के वार्ड 7 शिवा जी नगर में कई जगह कूड़ेदान रखे गए हैं जिसमें बरसात होने पर गंदगी एवं बदबूदार हवा से लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है बदस्तूर भारत स्वास्थ्य मिशन के नारे के साथ चलाया गया संपूर्ण स्वच्छता अभियान नगर पंचायत रनिया में दम तोड़ रहा है नगर पंचायत की सफाई टीम द्वारा रोजाना सुबह लोगों के घरों से कचरा की अपील की जाती है कि कचरा कूड़ेदान में ही डालें लेकिन कूड़ेदान खचाखच भर जाने के बाद कूड़ा दान में साफ-सफाई कब होगी यह बड़ा सवाल उठ रहा है नगर पंचायत रनिया के वार्ड 7 के नगर वासियों में कूड़ेदान की साफ सफाई ना होने से काफी रोष व्याप्त है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.