उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

अज्ञात चोरों ने घर को निशाना बनाकर करीब सवा लाख रुपए के गहनें किये पार

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के विकासखंड मलासा के डींघ गांव स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास रविवार की रात्रि एक मकान मे अज्ञात चोरों ने धाबा बोलकर बक्से व आलमारी में रखे करीब सवा लाख रुपए के गहनें पार कर दिए।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के विकासखंड मलासा के डींघ गांव स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास रविवार की रात्रि एक मकान मे अज्ञात चोरों ने धाबा बोलकर बक्से व आलमारी में रखे करीब सवा लाख रुपए के गहनें पार कर दिए। सूचना पर क्षेत्राधिकारी तथा कोतवाली पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की तथा साक्ष्य संकलन कराए। वहीं गृहस्वामी द्वारा मामले की तहरीर कोतवाली में दी गई है। कोतवाल ने जल्द खुलासे की बात कही है। बताते चलें कि कोतवाली के विकासखंड मलासा क्षेत्र में इन दिनों चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की रात्रि विकासखंड के डींघ में अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर करीब सवा लाख रुपए के गहनें पार कर दिए। अभी कुछ दिनों पहले चोरों ने मलासा गांव में एक साथ तीन घरों में धाबा बोलकर नगदी समेत लाखों रुपए के गहनें पार कर दिए थे। वहीं बीते दिनों गोपालपुर के दो घरों को निशाना बनाकर नगदी समेत कीमती जेवरात पार कर दिए गए वहीं तीसरे घर में गृहस्वामी के जाग जाने पर चोर चोरी करने में नाकाम हो गए थे। एक महीने के अंदर लगातार क्षेत्र में तीसरी बार चोरी की घटना पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा करती है। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों पुलिस और चोरों के बीच तू डाल डाल मैं पात पात की कहावत चरितार्थ होती दिख रही है। वहीं कोतवाली पुलिस लगातार चोरों की तलाश में छापेमारी कर रही है परन्तु चोर पुलिस को चकमा देकर अपना काम कर रहे हैं। डींग निवासी श्रीकृष्ण सविता ने बताया कि रविवार की रात्रि वह और उनकी पत्नी पुष्पा अपने मकान की छत पर सोए हुए थे तथा पुत्र प्रशांत बगल के कमरे में सोया हुआ था।देर रात्रि चोर किसी प्रकार से मकान के पीछे की बाउंड्री से चढ़कर उसकी छत पर आ गए तथा कमरे का ताला खोलकर बक्से तथा आलमारी में रखे करीब सवा लाख रुपए के गहनें पार कर दिए। सुबह जागने पर देखा कि कमरे का ताला खुला हुआ था तथा सारा सामान बिखरा पड़ा था। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़,कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला तथा चौकी इंचार्ज किशन पाल सिंह फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा जांच पड़ताल शुरू की वहीं फोरेंसिक टीम ने घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्र किए। गृहस्वामी द्वारा मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई है। कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिली है। चोरों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द खुलासा कर लिया जाएगा।

Print Friendly, PDF & Email
Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button