अपना देशउत्तरप्रदेशकानपुर देहात
राष्ट्रपति के इंतजार में पलक-पांवड़े बिछाए परौंख, ग्रामीणों में गजब सा उल्लास
कानपुर देहात में चार साल के लंबे इंतजार के बाद परौंख राष्ट्रपति की अगवानी के लिए तैयार है और गांव वाले पलक पावंड़े बिछाए बैठे हैं। बस कुछ ही देर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द अपनी जन्मस्थली पर पहुंचकर अपनों से रू-ब-रू होंगे।

- एक बजे हेलीकॉप्टर से पुखरायां पहुंचेंगे। यहां पर अपने पुराने मित्रों से मिलने के साथ कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति 4:40 बजे कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।