कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2023-24 के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई गई है। परीक्षा में सफल बच्चों को पढ़ाई के लिए चार साल में 48 हजार की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

- परीक्षा के लिए आवेदन 5 अक्टूबर तक किया जा सकेंगे
- संशोधन के लिए 6 से 8 अक्तूबर तक का समय तय
कानपुर देहात, अमन यात्रा : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2023-24 के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई गई है। परीक्षा में सफल बच्चों को पढ़ाई के लिए चार साल में 48 हजार की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके लिए आवेदन नि:शुल्क है। आठवीं में पढ़ने वही बच्चे फॉर्म भर सकते हैं जिनके अभिभावक की वार्षिक आय 3.5 लाख रुपये से कम है।
फॉर्म भरने वाले सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों का सातवीं में 55 प्रतिशत और ओबीसी व एससी के अभ्यर्थियों का 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पहले 24 सितंबर निर्धारित थी लेकिन अधिक से अधिक बच्चों की सहभागिता के लिए अंतिम तिथि अब 5 अक्टूबर तक बढ़ाई गई है।