लक्ष्मी बॉम्ब का पहला सॉन्ग ‘बुर्ज खलीफा’ लॉन्च, अक्षय और कियारा की दिखी रोमांटिक केमेस्ट्री
बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का पहला सॉन्ग का बुर्ज खलीफा लॉन्च हो गया है. इसमें कियारा आडवाणी और अक्षय कुमार शानदार डांसिंग मूव दिखा रहे हैं. दोनों के बीच रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है.
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का पहला सॉन्ग आज लॉन्च हो गया. इस सॉन्ग का नाम ‘बुर्ज खलीफा’ है. इस सॉन्ग में कियारा आडवाणी और अक्षय कुमार दुबई में कुछ फनी और शानदार डांसिंग मूव्स दिखा रहे हैं. इसमें दोनों के बीच रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. इसमें कियारा बोल्ड और अक्षय कुमार काफी डैशिंग भी दिखाई देते हैं. गाने के बोल आज की युवा पीढ़ी को आकर्षित करने वाली है. .
यह सॉन्ग आपको अक्षय कुमार के 90 के दशक और 2000 के दशक की याद दिलाएगा. इसमें उन्होंने पेंसिल डेनिम, वनसीज और कफ्तान आउटफिट में डांस किए हैं. कियारा का गोल्ड फेस एक्सेसरी के साथ ग्लैमरस आउटफिट्स में स्टाइलिश लुक दिया गया है.
बुर्ज खलिफा को शशि और डीजे खुशी और निखिता गांधी ने गाया है. इसका म्यूजिक शशि-डीजे खुशी ने कंपोज किया है. इसके बोल गगन अहुजा ने लिखे हैं.
यहां देखिए बुर्ज खलीफा सॉन्ग-
कियारा ने शेयर किया अनुभव
कियारा ने यह भी खुलासा किया है कि उसने गाने के लिए दुबई में चिलचिलाती रेगिस्तान रेत पर नंगे पैर डांस किया. कियारा इस डांस नंबर की शूटिंग के अनुभवों को शेयर किया और कहा,”बुर्ज खलीफा की शूटिंग फिल्म के सबसे सुखद शेड्यूल में से एक थी. साथ ही फैंसी आउटफिट में फैन्सी लोकेशन्स आए, हमने सोचा कि बर्फ में शिफॉन साड़ी पहनना मुश्किल है, तो चिलचिलाती धूप में जलते रेगिस्तान की रेत पर नंगे पैर डांस करना भी आसान है.”
अक्षय के साथ दूसरी बार काम
हाल ही में फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. फिल्म को राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया है. कियारा आडवाणी ने और अक्षय कुमार की यह साथ में दूसरी फिल्म है. दोनों ने इससे पहले 2019 में ‘गुड न्यूज’ में साथ काम किया. ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में अक्षय कुमार लक्ष्मी नाम के ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रही हैं. यह राघव लॉरेंस की तमिल फिल्म ‘कंचना’ का हिंदी रीमेक है.