कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

वीके मिश्रा को जिताने के लिए शिक्षकों ने झोंकी पूरी ताकत

लगातार चर्चा में छाये कानपुर मंडल से शिक्षक विधायक प्रत्याशी श्री विनोद कुमार मिश्रा के समर्थक शिक्षकों के लगातार दौरे जारी

ब्रजेंद्र तिवारी, कानपुर देहात। लगातार चर्चा में छाये कानपुर मंडल से शिक्षक विधायक प्रत्याशी श्री विनोद कुमार मिश्रा के समर्थक शिक्षकों के लगातार दौरे जारी

उन्नाव, कानपुर, कानपुर देहात में अलग अलग समूहों में सैकड़ों शिक्षकों के दौरे जारी हैं जनसंपर्क किया और सभी शिक्षक वोटर से श्री मिश्रा को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की और कहा श्री मिश्रा जी 35 वर्षो से शिक्षक हितो के लिए संघर्षरत हैं और पूरा कानपुर मंडल मे एक बेहद ईमानदार, बेदाग और सादगी भरे शिक्षक नेता के रुप मे परिचित हैं!!इन्होने अपने जीवन के 35 वर्ष एक शिक्षक संगठन और शिक्षको के संघर्ष को दिये हैं और वर्तमान में कार्यरत इकलौते उम्मीदवार हैं ।आज कार्यालय मे हमारे संवाददाता ने श्री विनोद मिश्रा के कार्यालय में जाकर उनकी तैयारी का आकलन किया तो कार्यालय प्रभारी श्री नंदलाल पाल ने बताया कि सभी शिक्षक दिन रात भर सभी तकनीकी का उपयोग करके श्री विनोद मिश्रा का घोषणापत्र और शिक्षको के हितों में भविष्य में किये जाने वाले कार्यों का रोड मैप हर शिक्षक तक पहुंचा रहे हैं और बता रहे हैं कि वो पुरानी पेंशन, वित्तविहीन साथियों के नियमतीकरण, प्राइवेट कालेज में कार्यरत शिक्षकों चाहे वो इंजीनियरिंग कालेज हो या कोई अन्य संस्थान उसके शिक्षकों को उचित मानदेय, सुरक्षा और सम्मान की लड़ाई बहुत कुशल तरीके से लडेंगे और जैसी उनकी ईमानदार छवि है वो किसी भी नकारात्मक शक्तियों के सामने झुकेंगे नहीं।

वो हर शिक्षक का सम्मान और उसके हक को पाने के लिए सडक से सदन तक संघर्ष करेंगे

अगर शिक्षकों ने उनको आशीर्वाद दिया तो वो मंडल के हर शिक्षक की समस्यायों को दूर करने के लिए जी जान लगा देंगे और एक भी शिक्षक की किसी भी समस्या में 24 घंटे अनवरत खड़े रहेंगे।।

इसी बीच आईटी सेल के संयोजक श्री अमरीश सरोज ने बताया कि हमारा प्रचार श्री मिश्रा जी के मार्गदर्शन में सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है और हम किसी भी शिक्षक चाहे वो हमारे प्रतिद्वंद्वी पक्ष से चुनाव लड रहे सबके प्रति आदर भाव के साथ ही विजय पथ पर अग्रसर रहेंगे

आज कार्यालय मे बड़ी संख्या शिक्षक मौजूद रहे

इस मौके पर ब्रजेंद्र कुमार रावत,चंद्रेश तिवारी,महेंद्र कुमार कनौजिया,ब्रजपाल यादव ,भूपेंद्र कुमार,निर्मल सिंह यादव,आदर्श सचान,अरविंद कुमार वर्मा,प्रदीप पाल,नंदलाल पाल, वेद प्रकाश मिश्रा,महेंद्र कुमार प्रजापति,प्रेमचंद्र मिश्रा,रामेंद्र चौरसिया,रामस्वरूप चंसौरिया आदि शिक्षक मौजूद रहे।

 

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button