शातिर चोर को अवैध शस्त्र व चोरी के सामान सहित किया गिरफ्तार
अभियुक्त बल्लू उर्फ टेनी उर्फ गौरव निवासी ग्राम बिल्टी थाना गजनेर जनपद कानपुर देहात को मंगलवार को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया गया है।

सरवनखेड़ा, अमन यात्रा : थाना गजनेर पुलिस द्वारा ने 01 नफ़र चोर को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक सुनीति के मार्गदर्शन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाये जाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी अकबरपुर के कुशल नेतृत्व में थाना गजनेर पुलिस द्वारा चोरी की घटना का खुलासा कर प्रकाश में आये अभियुक्त बल्लू उर्फ टेनी उर्फ गौरव निवासी ग्राम बिल्टी थाना गजनेर जनपद कानपुर देहात को मंगलवार को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़े- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन के अंतर्गत खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया
विदित हो कि दिनांक 20 / 21.08.2022 की रात्रि को हिमांशू परिहार पुत्र हाकिम सिह निवासी ग्राम बिल्टी थाना गजनेर जनपद कानपुर देहात के ट्रक न० UP75M7337 से ट्रक की बैटरी, खाना बनाने का छोटा सिलेण्डर, डीवीडी प्लेयर व गाड़ी मे रखे 8000 / – रुपये आदि चोरी हो जाने के सम्बन्ध में थाना गजनेर पर मु0 अ0 सं0-173 / 2022 धारा 379 भा0 द0 वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ। विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये अभियुक्त बल्लू उर्फ टेनी उर्फ गौरव पुत्र राजू निवासी ग्राम बिल्टी थाना गजनेर जनपद कानपुर देहात को मंगलवार को मुखबिर खास सूचना पर 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर व चोरी की बैटरी, छोटा गैस सिलेन्डर व डीवीडी प्लेयर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत किया जायेगा। घटना कारित करने का तरीका- पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा रात्रि में आस – पास के माहौल को भापते हुये सूनसान जगह पर खड़े ट्रक के अन्दर का सामान बैटरी आदि चोरी कर ली गयी थी।