उत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
शादी से पहले होटल में मिली लड़की की लाश, पढ़े पूरा मामला
23 साल की शहजादी हापुड़ की रहने वाली थी। उसकी लाश गाजियाबाद के होटल में मिली है। गाजियाबाद के एक होटल में रविवार सुबह 23 साल की लड़की की लाश मिली।
Story Highlights
- दोस्त ने फोन करके बोला- तुम्हारी बहन मरी पड़ी है, ले जाओ, नाक से निकल रहा था झाग
एजेंसी, गाजियाबाद। 23 साल की शहजादी हापुड़ की रहने वाली थी। उसकी लाश गाजियाबाद के होटल में मिली है। गाजियाबाद के एक होटल में रविवार सुबह 23 साल की लड़की की लाश मिली। लड़की के दोस्त ने उसके भाई को फोन करके घटना के बारे में बताया। उसने कहा कि तुम्हारी बहन होटल में मरी पड़ी है। उसे आकर ले जाओ।
इसके बाद आनन-फानन में घरवाले होटल पहुंचे। देखा तो लड़की का शव कमरे में बेड पर पड़ा था। उसके नाक से झाग निकल रहा था। मगर सूचना देने वाला दोस्त वहां से फरार था। इसके बाद होटल कर्मचारियों ने पुलिस बुलाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और दोस्त की तलाश में ‘जुट गई। लड़की की 14 नवंबर यानी 23 दिन बाद शादी थी। 20 अक्टूबर से दोस्त के संग होटल में रुकी थी।
पूरी घटना डासना के रोहन एन्क्लेव के अनंत होटल की है। पुलिस ने बताया कि लड़की का नाम शहजादी है। वह मूल रूप से हापुड़ में पिपल्हेड़ा गांव की रहने वाली थी। वह 20 अक्टूबर को अपने दोस्त अजहरुद्दीन के साथ होटल में आई थी। अजहरुद्दीन गाजियाबाद के कल्लूगढ़ी का रहने वाला है। दोनों पिछले कई साल से दोस्त थे।
पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह अजहरुद्दीन ने शहजादी के भाई को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी। इस सूचना पर परिजन हापुड़ से गाजियाबाद आए। उन्होंने होटल कर्मचारियों को सूचना दी। इसके बाद जब कमरा खोला गया तो शहजादी की लाश बेड पर पड़ी थी। होटल कर्मियों ने सूचना देकर वेव सिटी थाना पुलिस को सूचना दी।
नाक से निकल रहा था झाग
पुलिस ने बताया, “मृतका के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। नाक से झाग निकल रहा था। आमतौर पर ऐसा झाग प्वाइजन के केस में भी निकलता है। बेड के पास ही कोल्ड ड्रिंक रखी मिली है। उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। इसके अलावा कमरे में कुछ भी नहीं मिला है। जांच में पता चला कि रविवार सुबह ही अजहरुद्दीन कुछ खाने-पीने की चीज लाने की बात कहकर कमरे से निकल गया था और फिर नहीं लौटा। “
14 नवंबर को होनी थी शादी ACP सलोनी अग्रवाल ने बताया, “इस लड़की की शादी दिल्ली के शाहरुख से तय हो चुकी थी। 14 नवंबर को शादी थी। परिजनों ने बताया है कि शहजादी और अजहरुद्दीन दोस्त थे। अजहरुद्दीन खुद इस शादी से खुश था।
हालांकि अजहरुद्दीन इस केस में प्राइम सस्पेक्ट है। उसकी तलाश की जा रही है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मृतका के भाई ने तहरीर दी है। इसके आधार पर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।