कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
सभी लोग चेहल्लुम तथा जन्माष्टमी का पर्व शांतिपूर्ण तथा सौहाद्रपूर्ण तरीके से मनाएं : थाना प्रभारी
सभी लोग चेहल्लुम तथा जन्माष्टमी का पर्व शांतिपूर्ण तथा सौहाद्रपूर्ण तरीके से मनाएं।आपसी भाईचारा कायम रखें।शराब का सेवन न करें तथा उपद्रवियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि उनके विरुद्ध समय रहते कार्यवाही की जा सके।यह बात शुक्रवार को थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बरौर थाने में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में मौजूद लोगों से कही।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। सभी लोग चेहल्लुम तथा जन्माष्टमी का पर्व शांतिपूर्ण तथा सौहाद्रपूर्ण तरीके से मनाएं।आपसी भाईचारा कायम रखें।शराब का सेवन न करें तथा उपद्रवियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि उनके विरुद्ध समय रहते कार्यवाही की जा सके।यह बात शुक्रवार को थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बरौर थाने में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में मौजूद लोगों से कही।
बरौर थाना परिसर में शुक्रवार को आगामी चेहल्लुम तथा जन्माष्टमी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में हिंदू तथा मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने भाग लिया।बैठक को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने कहा कि सभी लोग त्योहार को शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं।शराब का सेवन बिलकुल न करें।आपसी भाईचारा कायम रखें।इस दौरान अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा सके।कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से निबटेगी।उपद्रवियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर बदरे आलम,मो जाकिर,ग्राम प्रधान जसवीर सिंह,रामेंद्र सिंह,जीतेंद्र कुमार,जिलेदार,एस आई राजेश कुमार,एस आई अनिलेश कुमार,कांस्टेबल बॉबी,कुलदीप आदि मौजूद रहे।