कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
समाजसेवी सुमित सचान से युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारियों ने की भेट
युवा शक्ति संगठन अमरौधा ब्लॉक के कोऑर्डिनेटर विवेक कुमार ने समाजसेवी सुमित सचान से उनके निज निवास पुखरायां पर शिस्टाचार भेट की.

पुखरायां- युवा शक्ति संगठन अमरौधा ब्लॉक के कोऑर्डिनेटर विवेक कुमार ने समाजसेवी सुमित सचान से उनके निज निवास पुखरायां पर शिस्टाचार भेट की.
जनपद -कानपुर देहात में युवा संवाद, संविधान यात्रा, महिला सशक्तिकरण, खेल कूंद प्रतियोगिताओं के अभाव जैसे मुद्दों को लेकर समाजसेवी सुमित सचान जी से वार्ता की श्री सचान ने युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारियों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया और संगठन के कार्यक्रमों में सहभागिता करने का भी वादा किया इस दौरन कई सम्मानित जन मौजूद रहेl