सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैथा में जन्मी 7 नवजात कन्याओं का (कन्या जन्मोत्सव) मनाया गया
बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जिलाधिकारी महोदया के निर्देश एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदया के मार्गदर्शन में शारदीय नवरात्र के दिनांे में जनपद के विभिन्न चिकित्सलयों में जन्मी हुयी कन्याओं का कन्या जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके क्रम में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवली, मैंथा में आज जन्मी कुल 07 नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया गया है।
मैथा कानपुर देहात : बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जिलाधिकारी महोदया के निर्देश एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदया के मार्गदर्शन में शारदीय नवरात्र के दिनों में जनपद के विभिन्न चिकित्सलयों में जन्मी हुयी कन्याओं का कन्या जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके क्रम में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवली, मैंथा में आज जन्मी कुल 07 नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया गया है। कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्रभूषण जी अपने सम्बोधन में बताया की बेटिओं को समान अवसर देना चाहियें जिससे वह अपने परिवार का नाम रोशन कर सकें, तथा शारदीय नवरात्र के प्रत्येक दिवसो मे बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा।
हमें बालिकाओं को प्रतिभाशील बनाना चाहियें,बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ की शपथ भी दिलवाई गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवली (मैथा) में जन्म देने वाली माताओं, सपना, विनीता,नीलू, विद्या,सरिता,पूजा देवी, को बेबी किट, फलदार पौधे, फल की टोकरी, गौरव सम्मान पत्र/बधाई पत्र आदि का वितरण कर जन्मदिन मनाते हुये ढेर सारी बधाईयां दी गयी। कार्यक्रम में चिकित्सा डा0 राशि जैन वन स्टाॅप सेन्टर मैनेजर, निधि सचान व अस्पताल के डाक्टर/स्टाॅप नर्स, आशा बहु आदि लोग उपस्थित रहे।