सीडीओ सौम्या ने की कार्यवाही,कार्यों में लापरवाही के दृष्टिगत संबंधित लेखपालों व सचिवों से मांगा स्पष्टीकरण
जनपद में निराश्रित गौवंशो की नियमित आ रही शिकायतों के दृष्टिगत तथा ग्राम स्तर पर बरती जा रही लापरवाही के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाते हुए राजस्व तथा ग्राम विकास की संयुक्त बैठक आयोजित कर ग्रामों में भूमि को चिन्हित कर गौशालाओं को असंतृप्तीकरण 31 दिसंबर तक प्रत्येक दशा में पूर्ण किए जाने हेतु मिशन मोड में कार्य प्रारंभ कर दिया है।
- ग्रामों में भूमि का चिन्हांकन सभी से सामंजस्य स्थापित करते हुए किया जाना करें सुनिचित
- सहयोग ना देने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध की जाए कठोरतम कार्रवाई: मुख्य विकास अधिकारी
कानपुर देहात, अमन यात्रा । जनपद में निराश्रित गौवंशो की नियमित आ रही शिकायतों के दृष्टिगत तथा ग्राम स्तर पर बरती जा रही लापरवाही के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाते हुए राजस्व तथा ग्राम विकास की संयुक्त बैठक आयोजित कर ग्रामों में भूमि को चिन्हित कर गौशालाओं को असंतृप्तीकरण 31 दिसंबर तक प्रत्येक दशा में पूर्ण किए जाने हेतु मिशन मोड में कार्य प्रारंभ कर दिया है।
बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे द्वारा की गई जिसमें अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्ता द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों सहित क्लस्टर बार तथा ग्राम वार लेखपालों व कानूनगो सहित ग्राम सचिवों के साथ बैठक आयोजित की, जिसमें ग्राम वार प्रत्येक क्लस्टर हेतु गौशाला निर्माण हेतु चिन्हांकित की जाने वाली 2 एकड़ भूमि को चिन्हित किए जाने हेतु सचिव वार व लेखपाल वार समीक्षा की तथा कार्यों में लापरवाही के दृष्टिगत संबंधित लेखपालों व सचिवों से स्पष्टीकरण भी लिए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि हमें अपने जनपद को हर हाल में निराश्रित गोवंश से छुटकारा दिलाना है जैसे कृषकों की होने वाली हानि व जनप्रतिनिधियों की नियमित आने वाली शिकायतों से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों के क्रम में प्रत्येक दशा में 31 दिसंबर तक जनपद को निराश्रित गोवंश को से मुक्त किया जाना है जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
उन्होंने सभी को मिशन मोड में कार्य करने के स्पष्ट निर्देश के साथ ही कहा कि अपने-अपने ग्रामों में भूमि का चिन्हांकन सभी के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए किया जाना है इसमें सहयोग ना देने वाले के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी गोरख नाथ भट्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित कानूनगो लेखपाल व ग्राम सचिव उपस्थित थे।